iffa के ट्विटर हैंडल पर दिखा इंदौर, मंत्रालय में होगी बैठक



IIFA Award 2020 : मप्र में हो रहे iifa अवार्ड की झलक अब iifa के आफिशियल ट्विटर हैंडल पर नजर आ रही है. आईफा ने अपने आफिशियल ट्विटर हैंडल पर एक तस्वीर लगाई है जिसमें इंदौर का राजवाड़ा, कृष्णपुरा छत्री और खजराना गणेश मंदिर की झलक दिखाई दे रही है.इंदौर में 27 से 29 मार्च तक आईफा का आयोजन होना है.जिसकी तैयारियां जोर शोर से जारी है.. डेली कॉलेज को आइफा अवार्ड के लिए चुना गया है.


iifa को लेकर मंत्रालय में बैठक


मध्यप्रदेश में होने वाले आइफा अवार्ड को लेकर सीएम कमलनाथ मंत्रालय में बैठक करेंगे.सीएम  अवार्ड को लेकर अधिकारियों को जरूरी दिशा निर्देश देंगे.बता दें किइं दौर में 27 से 29 मार्च तक आईफा का आयोजन होनाहै..  डेली कॉलेज को आइफा अवार्ड के लिए चुना गया है.