होशंगाबाद . साेहागपुर में प्रशिक्षु सहायक वन संरक्षक (एसीएफ) विजय माेरे काे लाेकायुक्त पुलिस ने मंगलवार रात करीब 9.30 बजे 50 हजार रुपए की रिश्वत के साथ गिरफ्तार किया है। कार्रवाई के समय वन विभाग के रेस्ट हाउस के कमरे 7 लाख रुपए नकद भी मिले हैं। वह रेस्ट हाउस में ही ठहरा है। माेरे ने लकड़ी की ट्राॅली छाेड़ने के लिए 50 हजार की मांग की थी। फरियादी ने पैसे देने से पहले लाेकायुक्त पुलिस में शिकायत कर दी थी।
नकद इतनी राशि मिलने से वन विभाग में हड़कंप मच गया है। लाेकायुक्त डीएसपी और जांच अधिकारी नवीन अवस्थी ने बताया कि विजय माेरे ने महेश तिवारी से 50 हजार रुपए की मांग की थी। महेश तिवारी रेलवे की जमीन से लकड़ी काटकर टाल पर ले जाने के लिए अधिकृत हैं। इस काम के लिए उनके पास ठेका है। 7 दिसंबर 2019 काे भी महेश तिवारी की ट्रैक्टर-ट्राॅली आम की लकड़ी लेकर इटारसी तरफ जा रही थी। इस दाैरान उसे माेरे ने पकड़ लिया। ट्रैक्टर-ट्राॅली छाेड़ने के बदले में माेरे 50 हजार रुपए मांग रहा था। रेस्ट हाउस में मिले 7 लाख रुपए उसके पास कहां से आए, इसकी भी जांच हाेगी।
लाेकायुक्त काे करेंगे पूरी मदद
अभी माेरे ट्रेनिंग पर थे। वे यहां नवंबर 2019 से ही आए थे। लाेकायुक्त की पूरी मदद की जाएगी। हमारे पास रिपाेर्ट आएगी ताे इनकी सेवाएं समाप्त करने की सिफारिश करेंगे।' अजय कुमार पांडे, डीएफओ, हाेशंगाबाद