हिन्दुस्तान शिखर समागम: क्या तेजस्वी होंगे बिहार में महागठबंधन का CM चेहरा? गौरव वल्लभ ने दिया ये जवाब

बिहार में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के खिलाफ महागठबंधन का चेहरा कौन होगा इस पर आरजेडी सांसद मनोज झा ने कहा है तेजस्वी यादव, पर कांग्रेस प्रवक्ता गौरव वल्लभ ने इस पर कोई साफ जवाब नहीं दिया। हिन्दुस्तान शिखर समागम में बिहार चुनाव को लेकर चर्चा हुई तो मनोज झा ने कहा कि राजनीति में वोट जिसके पास है पर जब उनसे पूछा गया कि दिल्ली के चुनाव के नतीजे आपने देखें है। इस पर मनोज झा ने साफ किया कि बिहार चुनाव में तेजस्वी यादव मुख्यमंत्री पद के लिए चेहरा होंगे। 


इस पर गौरव वल्लभ ने इस पर सीधे कुछ जवाब नहीं दिया। गौरव ने कहा कि मुख्यमंत्री का चेहरा कौन होगा इसका फैसला कांग्रेस कमेटी करेगी मैं मंच पर बैठकर यह बात नहीं कह सकता। उन्होंने कहा कि हम सभी चुनाव में जाते हैं, राज्य में जाते हैं तो विकास की बात करते हैं। हम लोग राजनीति या लोगों को बांटने की बात नहीं करते हैं। हम धर्म की बात नहीं करते हैं। राजनीति जनकल्याण का माध्यम है स्वार्थ का नहीं। 


'BJP अपने 16 साल की सरकार का जवाब दे फिर हम 70 साल का देंगे'


कन्हैया की सभा में भीड़ पर गौरव वल्लभ ने कहा कि झारखंड में मोदी की सभा में भी भारी भीड़ थी। साथ ही उन्होंने कहा कि कांग्रेस बिहार चुनाव की तैयारी कर रही है सकारात्मक मुद्दों की तैयारी कर रही हो लिट्टी चोखा खाते हुए प्रतीकात्मक चुनाव की तैयारी नहीं कर रही।  पीएम मोदी के लिट्टी-चोखा मामले पर गौरव ने कहा कि हो सकता है कि प्रधानमंत्री एक-दो महीने में भोजपुरी में ट्वीट कर सकते हैं। 


कन्हैया के साथ तेजस्वी की तुलना पर मनोज झा ने कहा कि सीएए-एनआरसी के खिलाफ आंदोलन को सत्ता पक्ष नहीं समझ पा रहा है और इसमें हर कोई शामिल हो रहा है। उन्होंने कहा कि तेजस्वी की रैली में भीड़ देखनी है तो शौक-ए-दीदार है तो नजर पैदा कर। वहीं, नीतीश के वध वाले तेज प्रताप के नारे पर मनोझ झा ने कहा कि ऐसी चीजों का समर्थन नहीं करते हैं।