इंदौर । हनी ट्रैप मामले में पुलिस को शिकायत करने वाले निगम के सिटी इंजीनियर हरभजन की मुसीबत कम होने का नाम नहीं ले रही। महिला आरोपियों को 50 लाख रुपए देने के मामले में आयकर विभाग भी जाग गया है। विभाग ने हरभजन को नोटिस थमाकर आय के साधन, होटलों व अन्य खर्चों का लेखा-जोखा तीन दिन में मांगा है। निलंबन की गाज गिरने से हरभजन संभले भी नहीं थे कि सोमवार को आयकर के नोटिस ने उनकी नींद में खलल पैदा कर दी है। निगम में अपने 19 साल के कार्यकाल में विवादित रहे हरभजन का वेतन ज्यादा नहीं था, लेकिन 19 सालों में जमीन के जादूगरों में पैठ बनाकर धनकुबेर बन गए। सामान्य जीवन जीने वाले हरभजन लग्जरी लाइफ के शौकीन हो गए। सुरा और सुंदरी के जाल में फंसने के बाद खुद को पाक-साफ बताने के लिए पलासिया थाने पर रिपोर्ट लिखा दी कि महिलाएं ब्लैकमेल कर 3 करोड़ की फिरौती मांग रही हैं। इसके बाद सारे मामले का खुलासा हुआ और नित-नए परतें खुलती जा रही हैं। इसमें हरभजन के अलावा भी कई बड़े लोगों के नाम सामने आ रहे हैं, जिन्हें पुलिस उजागर नहीं कर रही।
हरभजन की मुसीबत बढ़ी 50 लाख को लेकर जागा आयकर विभाग