ग्रेटर नोएडा वेस्ट की एलिगेंट सोसाइटी में लगी भीषण आग, 50 लोगों के फंसे होने की आशंका

 ग्रेटर नोएडा वेस्ट की एलिगेंट सोसाइटी में भीषण आग लग गई है। बताया जा रहा है कि आग की वजह से सोसाइटी के अंदर करीब 50 लोग फंसे हुए हैं। सूचना मिलने पर दमकल विभाग की गाड़ियां मौके पर पहुंच गई है। फिलहाल आग बुझाने और लोगों को वहां से सुरक्षित निकालने का काम जारी है।


मिली जानकारी के अनुसार, इलेक्ट्रिक पैनल में आग लगी है। जिसके बाद आग फैलती जा रही है। ये आग 7 से 18वें फ्लोर तक अपनी चपेट में ले ली है।