गौ रक्षा के लिये सरकार कानून बनाना चाहिये उनके लिये गौ शालाएं उनकी देखभाल और चारे की व्यवस्था करना किसानों को गाय के प्रति जागरूक करना उसकी उपयोगिता को समझना चाहिये किसान अपना अनाज व्यर्थ में खराब करते है वह यह नही विचार करते कि वह अनाज फल चारे के रूप में गाय को खिला दे गौ माता को समय रहते हुए नही बचाया तो आने वाले समय इनका अस्तित्व भी नही बचेगा जब तक गौ रक्षा के लिये सरकार कानून नही लाती है गाय से ही मनुष्य जीवित है यदि इसका अस्तित्व खत्म हो जायेगा तो मनुष्य का जीवन भी कैसे पूरा होगा गाय की तस्करी करना उसका वध करना कितने समय और सालो से चल रहा है कोई भी सरकार इनकी रक्षा के लिये कानून नही लेकर आई है गौ शालाएं बनाकर भी इनका ध्यान नही रखा जाता है सबसे ज्यादा जान जाती है चारे की ब्यवस्था ही नही होती है । किसान भी गाय को खुला छोड़ देते है वह भी नही पालते है इसलिये इनका अस्तित्व खतरे में पड़ा है ।
गौ रक्षा के लिये सरकार कानून बनाना चाहिये