गांधीजी के आदर्शो सिधान्तो पर उस समय  सभी महान नेता चलते थे

गांधीजी के आदर्शो सिधान्तो पर उस समय  सभी महान नेता चलते थे चाहे वह किसी भी पार्टीयो के हो सभी उनका सम्मान करते थे गांधीजी सात्विक आहार नियम से चलने वाले उस समय कोई भी महान नेता मादक द्रव्यों से दूर रहते थे क्योंकि गांधीजी का सम्मान उनका अपमान करना नही था वह भी उसी तरह सात्विकता बनाए रखते थे लेकिन आज कुछ पार्टीयों के नेता गलत खाते है और अपनी वाणी से गलत शब्द बोलते है यही हिंसा अधर्म है गांधीजी सुबह शाम मुख में राम का नाम होता था आज सभी भगवान राम का अपमान करते नजर आते है जनता सिर्फ सत्ता में बिठाती है यह कुर्सी भी बड़ी गाड़ियां भी जनता की है इसलिये अहंकार नही करना चाहिये जनता ने दिया है सब कुछ आज बदलती हुई राजनीति में बदलाव की जरूरत होती है उस समय इतने साधन सेनाओ के पास नही होते थे लेकिन आज सेनाओ के पास बहुत मिसाइल है जो दुश्मनो को एक बार मे धूल में मिला सकती है सेनाओ का शौर्य पहले भी था अब और मजबूत हुआ है कम समय मे बहुत अच्छा काम किया उनके हौसले की तारीफ करनी चाहिए कैसे पाकिस्तान को सबक सिखाया आज सेना है तो भारत चैन की नीद सोता है सेना बॉर्डर पर पहरा देती है तब वह रात भर जागकर जनता की रक्षा करते है ऐसे सेना है भारत की जो दुश्मनो के सामने झुकती नही झुकाती है अपनी जान की बाजी लगाकर जो सेना का अपमान करते है वह जरा उनकी जगह लेकर देखे तब पता लगेगा कि कैसे अपने परिवार को छोड़कर धर्म निभा रहे है भारत की रक्षा के लिये  गांधीजी के  आदर्शो को वो ही मानता है जो सच्चे दिल से राष्ट् भक्ति करता है नि सवार्थ भाव से जो सत्ता में बैठने के लिये नही जनसेवा के लिये होता है जिसका कोई परिवार नही वही सत्ता का अधिकारी होता है ।


Popular posts
वैक्सीनेशन के बाद डॉक्टर की रिपोर्ट आई पॉजिटिव, CMHO ने कहा- अच्छी बात है, इम्युनिटी बूस्टर का काम करेगा टीका
महाराष्ट्र में मुख्यमंत्री VS गवर्नर:राज्यपाल कोश्यारी सरकारी विमान में बैठ गए थे, CM उद्धव ने उड़ान की मंजूरी नहीं दी; उतरकर टिकट लेकर दूसरे प्लेन से देहरादून गए
शराब नहीं, ईंधन से बढ़ा MP का राजस्व:पेट्रोल-डीजल की बिक्री हर साल 7% बढ़ी, लेकिन कमाई 34%, शराब की खपत में 21% की वृद्धि, आय केवल 19% बढ़ी
Image
किसानों के मुद्दे पर राज्यसभा में तल्ख बहस:कृषि मंत्री बोले- दुनिया जानती है कि पानी से खेती होती है, खून से खेती सिर्फ कांग्रेस ही कर सकती है
CM हाउस पहुंंचे कमलनाथ:शिवराज से 20 मिनट की मुलाकात, किसानों की समस्याओं को लेकर हुई बात
Image