गाँधी जी के  विचारों आदर्शो पर कौन सी राजनीति पार्टीयो के नेता चलते है

गाँधी जी के  विचारों आदर्शो पर कौन सी राजनीति पार्टीयो के नेता चलते है अपने भाषणों में वाणी पर संयम नही रहता है मर्यादा की सीमा लांघ देते है इसके कारण सभी पार्टियों के नेताओ को हार मिलती है भाषणों पर नियंत्रण रहता वाणी में संयम  रहता तो राजनीति की दिशा बदल जाती एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप में समय खराब करने से अच्छा था समय का सदुपयोग जनता के हित मे काम किया होता गांधी जी का सम्मान करना चाहिए हिंसा भड़काने से गलत भाषण देश द्रोही बयान देने से जीत नही हार मिलती है जनता की नजर में सम्मान कम होता है जनता भारत के प्रति समर्पित रहती है यदि कोई सेना पर सवाल उठाता है या देश विरोधी बयान देता है तो जनता चुनाव में  वोट नही देती है जनता सबसे ज्यादा समझदार होती है ।