दुर्ग / 1 रुपए में मिलने वाला गरीबों का चावल खरीद रहे दलाल, नए पैकेट में भरकर बेच रहे 28 रुपए में

दुर्ग. सरकार की सार्वजनिक वितरण प्रणाली योजना के तहत गरीबों को बांटा जाने वाला चावल, कुछ मुनाफाखोरों के लिए मोटी कमाई का जरिया बन चुका है। दुकानों से सांठ-गांठकर दलाल इसे खरीद रहे हैं, 16 से 18 रुपए में मिलर या थोक कारोबारियों को इसे बेचा जा रहा है। इसके बाद पॉलिश करवा कर उसी चावल को नए पैकेट में भरकर 28 रुपए तक बाजार में बेचा जा रहा है। सरकारी योजना के इस चावल को सिर्फ गरीब जरूरतमंद राशनकार्ड धारियों के लिए उपयोग किया जाता है। इसका व्यापारिक इस्तेमाल गैर कानूनी है। इस पूरे खेल को दैनिक भास्कर की टीम ने स्टिंग के तहत रिकॉर्ड किया। 


ऐसे होता है गरीबों के चावल का कारोबार 
दुकानदार की मानें तो राइस मिलर पीडीएस चावल को 18 रुपए प्रति किलो की दर से खरीद रहे हैं । पीडीएस का चावल मोटा होता है। इसलिए उसे राइस मिलों में मशीन से छिलाई कर पतला करते हैं। पालिश कर चमक लाई जाती है। यही चावल बाजार में वापस आता है और 28 रुपए किलो में बिकता है। जिला खाद्य विभाग कार्डधारियों की संख्या के हिसाब से सोसायटियों को चावल का आबंटन हर महीने देता है। बीपीएल के एक परिवार को एक रुपये में 35 किलो चावल और बीपीएल को 10 रुपये प्रति किलो चावल के हिसाब से खाद्य विभाग आबंटन भेज देता है। एपीएल में एक बार राशन ले जाने के बाद हितग्राही दूसरे महीने नहीं ले जाते। यही बचा हुआ चावल आसानी से बेच दिया जाता है। 



अफसर बोले इन्हें पकड़ना मुश्किल 


स्टिंग के बाद दैनिक भास्कर ने जिला खाद्य नियंत्रक सीपी दिपांकर से इस पूरे प्रकरण के बारे में बात की गई। पूछा गया कि पीडीएस चावल की कालाबाजारी हो रही है, विभाग क्या कर रहा है? इस पर अधिकारी ने उल्टे पूछा-  कहां बिक रहा है। आप जानकारी दे सकते हैं क्या। सुना तो हमने भी है, मगर कैसे पकड़ें कार्रवाई थोड़ी मुश्किल है, हमारी टीम सोसायटियों में जाकर स्टॉक हेर फेर होने पर कार्रवाई करती है। इसके लिए प्लानिंग करने की जरूरत है। हम कार्रवाई करेंगे।



Popular posts
वैक्सीनेशन के बाद डॉक्टर की रिपोर्ट आई पॉजिटिव, CMHO ने कहा- अच्छी बात है, इम्युनिटी बूस्टर का काम करेगा टीका
महाराष्ट्र में मुख्यमंत्री VS गवर्नर:राज्यपाल कोश्यारी सरकारी विमान में बैठ गए थे, CM उद्धव ने उड़ान की मंजूरी नहीं दी; उतरकर टिकट लेकर दूसरे प्लेन से देहरादून गए
शराब नहीं, ईंधन से बढ़ा MP का राजस्व:पेट्रोल-डीजल की बिक्री हर साल 7% बढ़ी, लेकिन कमाई 34%, शराब की खपत में 21% की वृद्धि, आय केवल 19% बढ़ी
Image
किसानों के मुद्दे पर राज्यसभा में तल्ख बहस:कृषि मंत्री बोले- दुनिया जानती है कि पानी से खेती होती है, खून से खेती सिर्फ कांग्रेस ही कर सकती है
CM हाउस पहुंंचे कमलनाथ:शिवराज से 20 मिनट की मुलाकात, किसानों की समस्याओं को लेकर हुई बात
Image