डोनाल्ड ट्रंप के सलाहकार को हुई 40 महीने की सजा ,झूठ बोलने और देश को गुमराह करने का आरोप

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के लंबे वक्त तक साथी और सलाहकार रोजर स्टोन को 40 महीने की सजा हुई है. गुरुवार को एक अमेरिकी अदालत ने ये फैसला सुनाया, जो कि 2016 में हुए अमेरिकी चुनाव में गड़बड़ी की जांच कर रही थी. इस फैसले के बाद डोनाल्ड ट्रंप ने अपने एक बयान में कहा कि ये एक राजनीतिक फैसला है और उनके पूर्व सलाहकार को फंसाने की कोशिश की जा रही है.


2016 में हुए अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव को लेकर कई सवाल खड़े हुए थे, जिसके बाद रॉबर्ट मूलर ने एक जांच रिपोर्ट तैयार की थी. उसी के आधार पर रोजर स्टोन को ये सज़ा हुई है.
रोजर स्टोन पर आरोप था कि उन्होंने अमेरिकी कांग्रेस में सात बार झूठ बोला, देश को गुमराह किया, गवाहों को बरगलाने और जांच में बाधा डाली है. अदालत ने अपने फैसले में 40 महीने की जेल, दो महीने का प्रोबेशन और 20 हजार डॉलर का फाइन लगाया गया है.


रॉबर्ट मूलर की जांच रिपोर्ट में 2016 के चुनाव में रिपब्लिकन पार्टी और रूस के संबंधों पर सवाल खड़े किए गए थे. अदालत ने अपने फैसले में कहा है कि रोजर स्टोन सबकुछ जानने के बाद भी लगातार लोगों को गुमराह कर रहे थे, जो संविधान के खिलाफ है.


ट्रंप ने किया सलाहकार का बचाव
बता दें कि रोजर स्टोन छठे ऐसे व्यक्ति हैं, जिनका डोनाल्ड ट्रंप से संबंध रहा है और इस मामले में दोषी पाए गए हैं. फैसले के बाद एक जनसभा में डोनाल्ड ट्रंप ने कहा, ‘वह अभी इस फैसले को पढ़ रहे हैं और समझ रहे हैं. लेकिन आगे जो भी होगा वह इसपर पूरी तरह से नज़र रखेंगे. रोजर स्टोन वापसी करेंगे और उनपर ऐसे आरोप सिर्फ राजनीति की वजह से लगाए जा रहे हैं’.


गौरतलब है कि डोनाल्ड ट्रंप ने कई बार इस आरोप को नकारा है और रूस का किसी तरह का हाथ होने से इनकार कर दिया था. हाल ही में यूक्रेन के साथ संबंध को लेकर अमेरिकी राष्ट्रपति पर आरोप लगा था और उनके खिलाफ महाभियोग का प्रस्ताव


लाया गया था.


Popular posts
वैक्सीनेशन के बाद डॉक्टर की रिपोर्ट आई पॉजिटिव, CMHO ने कहा- अच्छी बात है, इम्युनिटी बूस्टर का काम करेगा टीका
महाराष्ट्र में मुख्यमंत्री VS गवर्नर:राज्यपाल कोश्यारी सरकारी विमान में बैठ गए थे, CM उद्धव ने उड़ान की मंजूरी नहीं दी; उतरकर टिकट लेकर दूसरे प्लेन से देहरादून गए
शराब नहीं, ईंधन से बढ़ा MP का राजस्व:पेट्रोल-डीजल की बिक्री हर साल 7% बढ़ी, लेकिन कमाई 34%, शराब की खपत में 21% की वृद्धि, आय केवल 19% बढ़ी
Image
किसानों के मुद्दे पर राज्यसभा में तल्ख बहस:कृषि मंत्री बोले- दुनिया जानती है कि पानी से खेती होती है, खून से खेती सिर्फ कांग्रेस ही कर सकती है
CM हाउस पहुंंचे कमलनाथ:शिवराज से 20 मिनट की मुलाकात, किसानों की समस्याओं को लेकर हुई बात
Image