दिल्ली में CCA के खिलाफ जो हिंसा हो रही है उसके पीछे कट्टर पंथी का हाथ होता है जो हिंसा फैलाकर दिल्ली के माहौल को खराब करते है दिल्ली के मुख्यमंत्री के ऊपर होता है माहौल को शांत करने वैसे भी चुनाव के पहले जो हिंसा का रास्ता अपनाया गलत भाषणों से आज उसका नतीजा है राजनीति के चलते प्रदशर्न करना जानबूझकर हिंसा को हवा देना कितने महीनों से जनता का रास्ता रोककर रखा है आम जनता परेशान होती है जगह जगह प्रदर्शन करके सरकार का विरोध कर रहे है इन सबकी जिम्मेदार भी वही राजनीति पार्टी के नेता रहे है जो अपने भाषणों में हिंसा को भड़काया दिल्ली के मुख्यमंत्री को कोई मतलब नही है चुनाव जीत गए है ।
हिंसा करने वालो को भारत मे रहने का कोई अधिकार नही है यह जनता का पैसा बर्बाद होता है जगह जगह आगजनी की घटनाएं होती है प्रदर्शन तोड़ फोड़ से देश का पैसा बर्बाद हो रहा है जबकि सरकार ने कहा है मुस्लिमो की नागरिकता नही छीनी जायेगी तो यह प्रदर्शन हिंसा को हवा भी वही लोग दे रहे जो भारत के बाहर से आए भारत का माहौल खराब करना राजनीति उद्देश्य है अपने सवार्थ के लिये अब और कड़े कदम सरकार को उठाना चाहिए यह जनता के टैक्स के पैसों का देश के पैसों का दुरुपयोग जो उग्रवादी कर रहे है ।
भारत की सुरक्षा के लिये कड़े फैसले सरकार को लेने पड़ते है यह भारत की सुरक्षा का सवाल होता है कई लोग केन्द्र सरकार के फैसलों का विरोध करते है लेकिन वह भारत का भविष्य नही देख रहे है इतने सालों से भारत मे जिस तरह से हमारे जवान शहीद हुए अगर समय रहते हुए कठोर फैसले नही लिए जाते तो कश्मीर में शांति नही होती यह जनता के हित मे किया हुआ फैसला होता है इतने सालों से भारत कितने संकटो का सामना किया और अभी भी वह सह रहा है जैसे सभी देश अपनी सुरक्षा करते है वैसे ही भारत भी अपनी सुरक्षा के लियेकड़े फैसले सरकार लेती है यह सभी देशों को समझ जाना चाहिए।