चुनाव में हार जीत लगी रहती है लेकिन

चुनाव में हार जीत लगी रहती है लेकिन पार्टीयो के नेताओ को विचार करना होगा कि कहा कमी रह गई है जनता का विश्वास जितने में समस्या का समाधान क्यो नही हो रहा है जनता क्या चाहती है बहुत सारे मुद्दे होते है देश के अंदर यह भी देखना चाहिये बाहर के मुद्दे से ज्यादा अपने ही देश की जनता की इतनी समस्या होती है उन्ही के अनुरूप कार्य करना पड़ता है इसका असर चुनाव परिणाम में दिखता है जनता काम के तरीके का पूरा लेखा जोखा उसके पास होता है सबसे पहले भारत में वर्तमान की स्थिति से अंदाजा लगाना चाहिये भविष्य में जनता किस आधार पर वोट देगी यदि एक राजा अच्छा काम करते है अपने राज्य के लिये यह जरूरी नही की मंत्री जनता की समस्या हल कर सके ईमानदारी और विश्वास के साथ यदि अपनी जिम्मेदारी से पूरी मेहनत के साथ काम करते है तभी देश और जनता की समस्या हल हो सकती है विधायक हो या सांसद ईमानदारी से मेहनत से काम करे तो जनता के हर मुद्दे समस्या का समाधान निकल सकता है। कोई भी निर्णय लेने से पहले बहुत विचार करना चाहिये यह जनता है इसका मूड समझना बहुत मुश्किल होता है ।