रायपुर. रायपुर में बनाए गए एक्सप्रेस-वे में गड़बड़ियों पर गाज गिरनी शुरू हो गई है। लापरवाही बरतने के चलते उप महाप्रबंधक सतीश कुमार जाधव सहित 6 अधिकारियों को निलंबित कर दिया गया है। लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) मंत्री ताम्रध्वज साहू ने बुधवार को विधानसभा में बजट सत्र के दौरान सदन में इसकी घोषणा की। उन्होंने कहा कि दोषी अधिकारी भविष्य में भी बख्शे नहीं जाएंगे। एक्सप्रेस-वे की मरम्मत का काम लगातार जारी है। शहर में 350 करोड़ रुपए खर्च कर एक्सप्रेस-वे का निर्माण किया गया था।
विधानसभा में छत्तीसगढ़ जनता कांग्रेस विधायक धर्मजीत सिंह ने उठाया। उन्होंने सवाल किया कि एक्सप्रेस-वे निर्माण में अनियमितता की जांच किस स्तर के अधिकारी और समिति से कराई गई। जांच में किन-किन को दोषी पाया गया और उनके विरुद्ध क्या कार्यवाही की गई। इसके बाद उन्होंने निर्माण कार्य में शामिल 6 अधिकारियों के निलंबन की सदन में मांग रखी। जिसके जवाब में पीडब्ल्यूडी मंत्री ताम्रध्वज साहू ने अधिकारियों के निलंबन के साथ ही कंसल्टेंट कंपनी से 1.18 करोड़ रुपए की वसूली का नोटिस जारी करने की घोषणा की।