चीन में जो बीमारी फैलती है उसके जिम्मेदार भी चीन ही है

चीन में जो बीमारी फैलती है उसके जिम्मेदार भी चीन ही है जो प्लास्टिक प्राणियो को मारना उनको खाना पर्यावरण प्रकति को नुकसान पहुँचाना भी है जितना केमिकल का प्रयोग करता है उतना किसी भी देश मे नही होता है सबसे ज्यादा केमिकल चीन में बनता है यह आम आदमी के शरीर मे जाता है जिससे बीमारी फैलती है चीन जीवित प्राणियों को मारकर खाने का नतीजा है वहां की जनता के शरीर मे वायरस तेज़ी से फैलने लगे है यदि यह लोग फलो का प्रयोग करते तो आज इतनी गम्भीर बीमारी नही होती चीन के कारण सभी देश में भी फेल सकता है भारत के साथ सभी देशों को मासाहार पर बैन लगाना चाहिये कीटाणु इन्ही प्राणियो से आते है जबकि किसी मासाहार प्राणी को खतरा नही रहता है जितना मनुष्य को क्योकि मासाहार प्राणी प्रकति के अनुरूप चलते है जबकि मनुष्य इसके विपरीत ।