भोपाल। झड़ती सीमेंट, जंग लगी स्टील और सीढ़ियों के निचले हिस्से में दरारें। इन दिनों कुछ इस तरह का हाल भोपाल स्टेशन के प्लेटफॉर्म 2- 3 पर उतरने वाली सीढ़ियों के हैं। जहां एक तरफ रैंप के कंस्ट्रक्शन वर्क के चलते उसे बंद किया गया है तो दूसरी तरफ लोग दोनों प्लेटफॉर्म के लिए सिर्फ इस सीढ़ियों का इस्तेमाल कर रहे हैं। बात दें प्लेटफॉर्म 2 व 3 पर करीब 55 ट्रेनें आतीं हैं। एक अनुमान के मुताबिक इसमें 27 हजार से अधिक यात्री रोजाना प्रभावित होते हैं। वहीं दूसरी तरफ रेलवे अधिकारियों की मानें तो रैंप का काम पूरा हो चुका है और उसकी टेस्टिंग भी चल रही है। उम्मीद की जा सकती है कि सोमवार सुबह इसको यात्रियों के लिए शुरू किया जाएगा।
एजीएम भी कर चुके हैं इन सीढ़ियों का जिक्र
पश्चिम मध्य रेल के एजीएम सुशोभन चौधुरी रैंप टूटने के हादसे वाली शाम जब भोपाल स्टेशन पहुंचे तो जैसे ही उन्होंने इस सीढ़ी पर पांव रखा तो एक ‘खट’ से आवाज आई और उन्होंने तुरंत रेल अधिकारियों से पूछा कि यह सीढ़ियां ठीक तो हैं।