भोपाल में पुलिस ने 6 चंदन तस्करों को किया गिरफ्तार , 58 किलो लकड़ी जब्त

भोपाल : मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में पुलिस ने 6 कुख्यात चंदन तस्करों को गिरफ्तार किया. हालांकि इनके 2 साथी भाग निकले. इन तस्करों के पास से पुलिस ने बड़ी मात्रा में चंदन की लकड़ी बरामद की है. ये तस्कर चोरी का माल लाकर उसे बेचने की फिराक में थे तभी पुलिस ने इन्हें दबोच लिया.


भोपाल की अशोका गार्डन थाना पुलिस को सूचना मिली थी कि कुछ लोग चोरी की चंदन लकड़ी बेचने की फिराक में हैं. ये संदिग्ध लोग जेके रोड पर खड़े हैं. सूचना मिलते ही अशोका गार्डन थाना पुलिस मौके पर पहुंच गयी और पूरे इलाके की तत्काल घेराबंदी कर ली. खबर सही निकली. उसकी पकड़ में 6 चंदन चोर और तस्कर आ गए. लेकिन इनके दो साथी भाग निकले. पकड़े गए चंदन चोरों ने अपने नाम राजा खां, अनीस खां, रहीस खां, गोलू, पहलवान और मासूम बताए हैं.


पुलिस ने सभी को मौके से गिरफ्तार कर उनके कब्जे से कुल 58 किलो चंदन की लकड़ी जब्त की है. इसका बाज़ार मूल्य 1 लाख रुपए से ज्यादा बताया जा रहा है. पुलिस राजधानी के इतने भीड़ भरे इलाके में चंदन तस्करों के सक्रिय होने और इतनी तादाद में लकड़ी जब्त होने से सकते में है. इसके पीछे उसे बड़े गिरोह के सक्रिय होने का अनुमान है. वो आरोपियों से इनके नेटवर्क और चोरी के माल के बारे में पूछताछ कर रही है


आरोपी चंदन तस्करी के काले कारोबार में शामिल हैं. इनके फरार अन्य साथियों के नाम इरफान और कल्लू हैं. यह दोनों भोपाल के आसपास चंदन बेचने की व्यवस्था करते थे. वहीं नौशाद, अनीस युसुफ, शाकिर इनसे तस्करी का अवैध चंदन खरीदते थे. इन तस्करों ने अभी तक की पूछताछ में बताया कि भोपाल के आसपास के इलाकों से उन्होंने चंदन की लकड़ी चुरायी है.VVIP के बंगलों में चंदन के पेड़


भोपाल में मंत्री, विधायकों के सरकारी बंगलों पर बड़ी संख्या में चंदन के पेड़ लगे हुए हैं. इसमें 74 बंगले, 45 बंगले, श्यामला हिल्स, रातीबड़ इलाका सहित अन्य स्थानों पर चंदन की रेकी करके ये चोर चोरी करते थे. फिलहाल पुलिस इनसे पूछताछ कर रही है


.