भारत विकास के साथ बढ़ रहा है स्मार्ट सिटी बना रही है सरकार लेकिन इस बात का भी ध्यान रखना चाहिए

भारत विकास के साथ बढ़ रहा है स्मार्ट सिटी बना रही है सरकार लेकिन इस बात का भी ध्यान रखना चाहिए की हमारा भारत पहले प्रकति और हरियाली से जुड़ा था कही ऐसा ना हो हमारे पूर्वजो ने जो संस्कृति की पहचान दी प्रकति की रक्षा करके कही वह विलुप्त नही हो जाए सभी देशों ने ऊँचाई पट पहुँच गए पर्यावरण प्रकृति का ध्यान नही दिया इसलिये आज पूरा बिश्व ग्लोवल वार्मिंग से  परेशान है मौसम में परिवर्तन हो रहा है। यदि सभी देश इस पर रिसर्च करते कि उनके पूर्वजो ने कैसे प्रकृति की रक्षा की थी और अब कैसा है वह देश तब समझ में आयेगा की कितना नुकसान धरती को पहुँचा है यदि पृथ्बी पहले केसी था और अब उसमे कितने जख्म हो गए है सभी देश यदि भूतकाल से भविष्य की ओर देखे तो पता लगेगा की पूर्वजो ने जो हरियाली से सुंदर बनाया था अब वह कहा गया स्मार्ट सिटी बनाई लेकिन हजारो की संख्या में पेड़ काट डाले ग्रीन एरिया को पूरी तरह खत्म कर दिया इसका असर पक्षियों पर पड़ा जब यह विलुप्त होंगे तो इनका असर पर्यावरण मौसम पर पड़ेगा जो पेड़ छाया और ठंडक देते थे आज गर्मी में  मौसम में परिवर्तन होगा तेज़ गर्मी से मनुष्य की क्या हालत होगी यह किसी ने नही सोचा कि भविष्य क्या होगा युवाओ का पेड़ काटने8 आसान है लेकिन उसे लगाना पनपना बहुत मुश्किल होता है जहाँ ट्रैफिक ज्यादा होता है वहां ग्रीन एरिया को खत्म करना पर्यावरण के साथ मनुष्य को शुद्ध ऑक्सिजन को छीनना है आज चीन में बीमारी फैली है कल सभी देश भारत मे फैलेगी तो इसका असर क्या होगा वर्तमान में यह हालात है भविष्य में कैसे होंगे इस पर गंभीरता क्यो नही दिखाई है पेड़ के काटने से बाढ़ आएगी गर्मी बढेग़ी , इसका असर सूखा पड़ेगा जब बारिश नही होगी पानी की किल्लत का सामना करना पड़ेगा सरकार को किस तरफ अपना देश ले जाना है उस तरफ जहां आज प्रगति तो लेकिन।बीमारी फैल रही है हमे भारत को स्मार्ट सिटी से ज्यादा भारत को हरा भरा रखना है जितने पेड़ काटे है वह लगाए जाए उनको लगाकर उसकी देखभाल की जाए कि वह सूखे नही हजारो पेड़ काटे तब पता लगता है पेड़ कितनी मेहनत से लगते है सुख भी जाते यदि ग्लोबल वार्मिंग से बचना है तो अपनी अपनी ताकत मिसाइल से नही प्रकृति को नुकसान पहुँचाने से नही अपना समय इसकी रक्षा करने में ख़र्च करना चाहिए अगर स्मार्ट सिटी बनानी है तो पेड़ो को काटकर पक्षियों के घोंसले तोड़कर नही दूसरा विकल्प सरकार खोजे ।


Popular posts
वैक्सीनेशन के बाद डॉक्टर की रिपोर्ट आई पॉजिटिव, CMHO ने कहा- अच्छी बात है, इम्युनिटी बूस्टर का काम करेगा टीका
महाराष्ट्र में मुख्यमंत्री VS गवर्नर:राज्यपाल कोश्यारी सरकारी विमान में बैठ गए थे, CM उद्धव ने उड़ान की मंजूरी नहीं दी; उतरकर टिकट लेकर दूसरे प्लेन से देहरादून गए
शराब नहीं, ईंधन से बढ़ा MP का राजस्व:पेट्रोल-डीजल की बिक्री हर साल 7% बढ़ी, लेकिन कमाई 34%, शराब की खपत में 21% की वृद्धि, आय केवल 19% बढ़ी
Image
किसानों के मुद्दे पर राज्यसभा में तल्ख बहस:कृषि मंत्री बोले- दुनिया जानती है कि पानी से खेती होती है, खून से खेती सिर्फ कांग्रेस ही कर सकती है
CM हाउस पहुंंचे कमलनाथ:शिवराज से 20 मिनट की मुलाकात, किसानों की समस्याओं को लेकर हुई बात
Image