भारत शांति से चलता है कुछ लोगो की गलत तालीम हिंसा को जन्म देती है

भारत शांति से चलता है कुछ लोगो की गलत तालीम हिंसा को जन्म देती है बेगुनाह को भीड़ के हिस्से का शिकार बनना पड़ता है यह है गलत तालीम का नतीजा यदि उस समय लोग किसी बेगुनाह को बचाते तो आज उस अंकित शर्मा की जान बच जाती धर्म यह नही कहता कि कोउ मारे तो सहन करो लेकिन अधर्म के विरुद्ध आवाज भी उठाना चाहिए हिन्दू आतंकी नही होता गीता का सन्देश उसको दिया जाता है जब धर्म के नाम पर किसी  निर्दोष को मारा जाता है देखने वाले भी उतने दोषी होते है यदि जान बचाना धर्म है अधर्म होते हुए देखना धर्म नही भाई चारे की बात करने वाले उस समय कहा जाता है धर्म जब एक बेगुनाहो को मार दिया जाता है उसे इतने जख्म दिए जाते है यही इस्लाम मे लिखा है तालीम सही देना चाहिए अपने बच्चो को आगे चलकर अधर्म के मार्ग पर चलेंगे कर्म का हिसाब ईश्वर बराबर करता है वह माफ किसी को नही करता जो गलत लोगो का समर्थन करते है दंड उनको भी मिलता है लेकिन जो लोग किसी की रक्षा करते है उन्हें ईश्वर कर्म के अनुसार फल देते है इतने कट्टर नही बनो इन्सानियत भूल जाओ कर्म ऐसा करो ऊपर वाले कि नजर में उठो यही मानवता होती है ।