भारत मे रोजगार नही है

भारत मे रोजगार नही है ऐसे में बाहर से आए शरणार्थीयो को जगह देना प्रकति को नुकसान पहुचाना है बेरोजगारी को बढ़ावा देना किसानों को और मेहनत करने के लिये अनाज पैदा करना इसलिये भारत मे किसी को शरण देने का मतलब चाहे वह कोई भी हो भारत को आर्थिक नुकसान पहुचाना हुआ है वैसे भी अर्थव्यस्था कमजोर है ऊपर से ऐसे बिल को पेश नही करना चाहिये चाहे वह कोई भी धर्म का हो जो बहार से आए हुए को कोई समर्थन नही करे तो अच्छा है क्योंकि भारत की सुरक्षा और अर्थव्यवस्था का प्रश्न है वैसे भी किसानों की जमीन लेकर बिकास करना भारत मे अनाज की पैदाकर कम करना है पानी को बचाया नही सूखे की समस्या वही की वही है फिर बहार से आएगी लोग तो भारत के हालात और खराब होंगे सरकार को भी यह विचार करना चाहिये जो जहा से आया है वही भेज दे ।