भारत मे गाय के सरंक्षण के लिये उनकी सुरक्षा का प्रयास सरकार को करना चाहिए

भारत मे गाय के सरंक्षण के लिये उनकी सुरक्षा का प्रयास सरकार को करना चाहिए गौ शाला बनाने से भी अधिक जरूरी होता है उनकी देखभाल करना भूख प्यास से सबसे ज्यादा गायो की जान जाती है गाय मनुष्य की जीविका का साधन होती है उनकी सुरक्षा सरकार के हाथ भारत मे कितनी गाय भूख से मौत हो जाती है किसान उन्हें पालना नही चाहते वह खुद अपनी जमीन बेच देते है फसलो को जलाकर भूमि को नुकसान पहुँचाते है सरकार को इनको बचाने का प्रयास करना चाहिये कही यह  विलुप्त नही हो जाए  गौ रक्षा के लिये उचित कदम उठाना सरकार का दायित्व होता है कोई भी प्राणी जिनसे मनुष्य का पोषण होता है जो जीविका का साधन है यदि यह विलुप्त हो गए तो इसका असर जनता पर पड़ेगा पर्यावरण पर भी ।