भारत की ताकत जब बनती है जव सब मिलकर काम करते है

भारत की ताकत जब बनती है जव सब मिलकर काम करते है एक दूसरे की आलोचना नही करके अपने देश के हित मे काम करना चाहिये पहले भी आज़ादी के बाद जब अलग अलग पार्टीयो के नेताओ ने आपसी समझ एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप नही लगाकर आपस मे मित्रता रखी चाहे पक्ष हो या विपक्ष सभी के विचार नही मिलते है लेकिन जब भारत की सुरक्षा राष्ट्र हित की बात हो तब समर्थन करना चाहिए भारत ने  आज़ादी के बाद बहुत कुछ जमीन का हिस्सा खोया है जो पड़ोसी देशों ने कब्जा किया यदि आज भारत मे सभी एक जुट नही होंगे तो भारत का भविष्य क्या होगा हर मुद्दे पर राजनीति से अलग हटकर विचार करना चाहिये हम युवाओ को नेता क्या सन्देश दे रहे है भविष्य का नफरत की सोच के साथ बढ़ेगे तो आगे भविष्य में क्या बनेंगे समय रहते हुए हर राजनीति पार्टियों के नेताओ को समझना होगा भारत के भविष्य के लिये सेना सुरक्षा करती है भारत की तब चैन से जनता और नेता सोते  है यदि वह भी सो जाए तो दुश्मन तो भारत पर कब्जा कर लेंगे इसलिये सेनाओ का संम्मान करना चाहिए ।