भारत की नाक के नीचे चीन बना रहा व‍िशाल नौसैनिक अड्डा, अंडमान सागर में बढ़ेगी टेंशन

नई दिल्‍ली
हिंद महासागर में रणनीतिक रूप से बेहद अहम भारत के अंडमान निकोबार द्वीप समूह से मात्र 1000 किलोमीटर की दूरी पर स्थित कंबोडिया का कोह कोंग बीचसाइड रेजॉर्ट दुनिया की नजर में छुट्टियां मनाने के लिए बेहतरीन जगह है। कोह कांग प्रांत में स्थित इस रेजॉर्ट के पास दारा सकोर अंतरराष्‍ट्रीय हवाई अड्डा भी है लेकिन हकीकत में यह हिंद महासागर में चीन की बढ़ती पहुंच का एक और उदाहरण है। इस हवाई अड्डे के आसपास भारत का धु‍र विरोधी चीन अरबों डॉलर खर्च करके विशाल नौसैनिक अड्डा बना रहा है जहां जंगी नौसैनिक जहाज, फाइटर जेट और सबमरीन तैनात की जा सकेगी। विशेषज्ञों के मुताबिक नेवी और एयरफोर्स के लिए बनाए जा रहे इस ठिकाने से चीन की हिंद महासागर में पहुंच और आसान हो जाएगी।