भारत का विभाजन आज़ादी के बाद हुआ पाकिस्तान अलग हुआ हिन्दू मुस्लिम

भारत का विभाजन आज़ादी के बाद हुआ पाकिस्तान अलग हुआ हिन्दू मुस्लिम  अलग हुए लेकिन भारत धर्म के मार्ग पर  चलकर आगे बढ़ गया मेहनत से वही पाकिस्तान ने अपना समय धर्म के विपरीत जाकर विकास नही किया और पीछे रह गया  उसने अपना मान सम्मान विश्व के सामने खो दिया अत्याचार अन्याय का साथ दिया भारत ने सभी देशों के सामने मित्रता पूर्ण व्यवहार किया बिना किसी सवार्थ के किसी से कोई नफरत नही की सभी के साथ समान पूर्वक मित्रता निभाई आज भारत सबसे आगे निकल गया है वही पाकिस्तान बहुत पीछे पाकिस्तान को अपनी कमियों को देखना चाहिए आज सभी देशों की सरकार शांति के मार्ग पर जा रहे है । अशांति फैलाकर अधर्म के मार्ग पर चलने से देश बर्बाद होता है जनता भी परेशान मिलता कुछ नही है सब कुछ बर्बाद हो जाता है अर्थव्यवस्था को नुकसान होता है फिर उससे बाहर निकलना मुश्किल यही भारत है जो अपनी आगे की सोच रखते हुए बढ़ रहा है वही पाकिस्तान  पुरानी सोच के साथ नफरत को फैलाते है ।