रायपुर . रायपुर स्टेशन से शदाणी दरबार तक बनाए जा रहे 12 किमी के एक्सप्रेस-वे के निर्माण में हुई जिन इंजीनियरों की कथित लापरवाही से बड़ी गड़बड़ियां हुईं, उनके नाम डेढ़ माह पहले शासन को दो एजेंसियों की तरफ से सौंपी गई जांच रिपोर्ट में अा गए थे। इस रिपोर्ट का खुलासा दैनिक भास्कर ने किया था और बुधवार को पीडब्लूडी मंत्री ताम्रध्वज साहू ने विधानसभा से जिन इंजीनियरों को सस्पेंड करने की घोषणा की, वह सारे नाम इस रिपोर्ट में हैं। इस कार्रवाई के साथ ही साफ हो गया कि एक्सप्रेस-वे की जगह-जगह धंस रही सड़क और बने हुए पांचों फ्लाईओवर की डोलती रीटेनिंग वाॅल सरकारी लापरवाही का नतीजा था। यही नहीं, जिस कंसल्टेंट कंपनी को शासन ने 1.18 करोड़ रुपए की वसूली का नोटिस दिया है, उसने पूरे निर्माण के लिए आंखें मूंदकर ओके सर्टिफिकेट जारी भी कर दिए। माना जा रहा है कि अभी एक-दो अाला अफसर भी इसकी जद में अा सकते हैं, जिन्हें पद से तो हटा दिया गया था लेकिन उसके बाद से अब तक शासन ने कोई कार्रवाई नहीं की है।
अंधाधुंध गड़बड़ी का एक्सप्रेस-वे / इंजीनियरों की लापरवाही का नतीजा...धंसी सड़क डोलते पुल देवेंद्र नगर फ्लाईओवर भी तोड़ा।