अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप पत्नी मेलानिया ट्रंप के साथ 24 फरवरी को दो दिवसीय भारत यात्रा पर आ रहे हैं

.


इस दौरान उनकी बेटी इवांका भी डोनाल्ड ट्रंप के साथ होंगी. डोनाल्ड ट्रंप अहमदाबाद के मोटेरा स्टेडियम में 'नमस्ते ट्रंप' में शिरकत करेंगे. वहीं इस दौरान भारतीय सिंगर कैलाश खेर, डोनाल्ड ट्रंप के सामने अपनी प्रस्तूती देंगे. बता दें कि गुजरात के अहमदाबाद में डॉनल्ड ट्रंप के स्वागत की तैयारियां पूरी हो चुकी हैं.


एएनआई के साथ खास बातचीत के दौरान सिंगर कैलाश खेर ने बताया कि अहमदाबाद के मोटेरा स्टेडियम में वो अपनी परफॉर्मेंस देने जा रहे हैं. कैलाश का कहना है कि 24 फरवरी को डोनाल्ड ट्रंप के सामने वह 'जय-जय कारा, जय-जय कारा स्वामी देना साथ हमारा' गाने से अपनी कार्यक्रम की शुरुआत करेंगे.


वहीं, प्रोग्राम के अंत में 'अगड़ बम-बम लहरी' गाने से समापन किया जाएगा. कैलाश खेर इस खास मौके के लिए काफी ज्यादा उत्साहित हैं. उनका कहना है कि कार्यक्रम के दौरान वो अपने गानों पर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को नचाना भी चाहते हैं.


अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप अहमदाबाद के मोटेरा स्टेडियम का उद्घाटन करेंगे. जिसके बाद वह साबरमती आश्रम भी जाएंगे. डॉनल्ड ट्रंप आगरा में ताजमहल का दीदार भी करेंगे. जिसके बाद व