अगले माह निगम का खत्म होगा वित्तीय संकट


विकास कार्यों का जायजा लेने आए नगरीय प्रशासन विभाग के प्रमुख सचिव संजय दुबे बोले



अगले माह निगम का खत्म होगा वित्तीय संकट



निगम के पास वित्तीय संकट बना होने से विकास कार्य प्रभावित हो रहे हैं। कई ठेकेदारों ने काम बंद कर दिया है। योजनाओं को भी विराम देना पड़ रहा है। सरकार निगम को बकाया राशि शीघ्र वापस करेगी, जिससे अगले माह मार्च में वित्तीय संकट खत्म हो जाएगा। यह बात  नगरीय प्रशासन विभाग के प्रमुख सचिव संजय दुबे ने कही। वे शनिवार को शहर में चल रहे विकास कार्यों का जायजा लेने आए थे। उन्होंने निर्माणाधीन कार्यों की प्रगति देखते हुए अधिकारियों को निर्देशित किया कि गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखा जाए। काम समयसीमा में पूर्ण किए जाएं। 
चुनाव की कवायद शुरू- निरीक्षण के बाद पत्रकारों से चर्चा करते हुए श्री दुबे ने कहा कमलनाथ सरकार ने निकाय चुनाव को लेकर कवायदें शुरू कर दी हैं। सबकुछ ठीक रहा तो शीघ्र ही आचार संहिता प्रदेश में लग जाएगी। 20 फरवरी को वर्तमान निगम परिषद का कार्यकाल समाप्त होने के बाद निगम में प्रशासक नियुक्त कर दिए जाएंगे। 
अवार्ड को लेकर सरकार चिंतित- उन्होंने कहा कि अगले माह इंदौर और भोपाल में सबसे बड़े आयोजन के रूप में आईफा अवार्ड होने जा रहा है। इसे लेकर सरकार अभी से चिंतित नजर आ रही है। इसी के चलते लगातार विभिन्न विभागों के प्रमुख सचिव स्तर के अधिकारी विभिन्न प्रोजेक्ट की समीक्षा कर रहे हैं।  
लक्ष्य पूरा करेंगे- दुबे पलासिया के 56 दुकान पर चल रहे विकास कार्यों को देखने भी पहुंचे। उन्होंने यहां कहा कि हमने 56 दिनों में 56 दुकान के विकास कार्य का लक्ष्य रखा है, जिसे हम पूरा करेंगे। राजवाड़ा पर नो व्हीकल जोन बनाया जाना बहुत जरूरी है, इसके बाद ही राजवाड़े का मूल स्वरूप निखरकर सामने आएगा।  





Popular posts
वैक्सीनेशन के बाद डॉक्टर की रिपोर्ट आई पॉजिटिव, CMHO ने कहा- अच्छी बात है, इम्युनिटी बूस्टर का काम करेगा टीका
महाराष्ट्र में मुख्यमंत्री VS गवर्नर:राज्यपाल कोश्यारी सरकारी विमान में बैठ गए थे, CM उद्धव ने उड़ान की मंजूरी नहीं दी; उतरकर टिकट लेकर दूसरे प्लेन से देहरादून गए
शराब नहीं, ईंधन से बढ़ा MP का राजस्व:पेट्रोल-डीजल की बिक्री हर साल 7% बढ़ी, लेकिन कमाई 34%, शराब की खपत में 21% की वृद्धि, आय केवल 19% बढ़ी
Image
किसानों के मुद्दे पर राज्यसभा में तल्ख बहस:कृषि मंत्री बोले- दुनिया जानती है कि पानी से खेती होती है, खून से खेती सिर्फ कांग्रेस ही कर सकती है
CM हाउस पहुंंचे कमलनाथ:शिवराज से 20 मिनट की मुलाकात, किसानों की समस्याओं को लेकर हुई बात
Image