भोपाल। एमपी नगर में 50 करोड़ की लागत से बनाई गई पांच मंजिला मल्टीलेवल पार्किंग शुरू हुए एक साल होने को है, लेकिन यहां पार्किंग की समस्या जस की तस है। लोग पार्किंग के बजाए अपनी गाड़ियां सड़क पर ही खड़ी कर रहे हैं। हालत यह है कि लोग मल्टीलेवल पार्किंग के सामने ही सड़क पर वाहन खड़े कर रहे हैं। 23 फरवरी 2019 को लोकार्पण के एक महीने बाद तक व्यापारियों को नगर निगम और ट्रैफिक पुलिस ने पार्किंग में वाहनों को खड़ा करने की समझाइश दी। इसके लिए कई बैठकें की गर्इं, लेकिन व्यापारियों ने एक नहीं सुनी। वे पहले के तरह गाड़ियां सड़क पर पार्क कर रहे हैं। इधर, ट्रैफिक पुलिस ने गाड़ियों की जब्ती शुरू की, लेकिन असर नहीं दिख रहा। नतीजा ये है कि चार हजार वाहनों की क्षमता वाली पार्किंग में खाली पड़ी रहती है। जबकि पार्किंग के बाहर दो पहिया और चार पहिया वाहनों की कतारें नो पार्किंग में खड़ी देखी जा सकती हैं।
50 करोड़ से बनाई गई मल्टीलेवल पार्किंग, लेकिन उसके सामने ही नो पार्किंगमें खड़ी होती हैं गाड़ियां